loading...

Interesting Facts about Pakistan in Hindi | पाकिस्तान के बारे में 19 रोचक तथ्य

Fts about Pakistan in Hindi – पाकिस्तान से जुड़े 19 रोचक तथ्य

हिन्दुस्तान और पाकिस्तान दो ऐसे मुल्क हैं जो बंटवारे के बाद से ही एक दूसरे के जानी दुश्मन बन कर दुनिया के सामने आये. दोनों एक दूसरे की इज़्ज़त की धज्जियां उड़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. भारत पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा कि पाकिस्तान, हिंदुस्तान के खिलाफ़ आतंकवादियों को जगह दे रहा है, जबकि पाकिस्तान भी अपने वहां होने वाली आतंकी घटनाओं के लिए भारत को ज़िम्मेदार मानता है. खैर छोड़िए, Pakistan के बारे में रोचक तथ्य पढ़ते हैं.

Pakistan Facts in hindi | पाकिस्तान के बारे में रोचक तथ्य :

एक मंदिर ऐसा भी है जहा पर पैरालायसिस (लकवे ) का नि:शुल्क इलाज होता है !

भारत के बारे में 41 रोचक तथ्‍य


1. पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान की धुन एक ऐसी धुन है जिसे दुनिया की तीन शीर्ष धुनों में पहला स्थान प्राप्त है.
2. पाकिस्तानी सबसे ज्यादा गूगल पर सांप, बिल्ली, कुत्ते, गधे, और सूअर की पोर्न सर्च करते है.
3. पाकिस्तान नुक्लेअर पॉवर हासिल करने वाला पहला इस्लामिक देश 28 मई 1998 को बना .
4. PC का पहला वायरस दो पाकिस्तानी भाइयो ने बनाया था.
5. Bordband Internet System की बात करे तो पाकिस्तान के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा Brodband Internet System है.
6. पेड लगाने के कम में भी पाकिस्तान पीछे नही है एक दिन में सबसे ज्यादा पेड लगाने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम है पाकिस्तान में एक दिन में 7,50,000, पेड लगाये गये थे.
7. हर 7 सेकंड में पाकिस्तान में एक बच्चे का जन्म होता है.
8. लगभग 1 लाख लोग हर साल पाकिस्तान घुमने जाते है.
9. पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहाँ 60 से अधिक भाषाए बोली जाती है.
10. पोर्न सर्च करने में पाकिस्तान को पहला स्थान प्राप्त है.

अपनी काबिलियत को दे नई पह्चान, --रोचकहिंदी (RochakHindi)-- “Content Writer” बनकर।

11. पाकिस्तान में हिन्दुओ की जनसंख्या 1% है. जबकि आजादी के समय हिन्दुओ की जनसंख्या 24% थी.
12. आतंकवाद और देश विद्रोह जैसी गतिविधियाँ की बात करें तो पाकिस्तान को दुनिया का आठवां स्थान प्राप्त है.
13. पुरे विश्व में पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो फुटबाॅल का निर्माण 50% से जायदा भी करता है.
14. पूरी दुनिया में एम्बुलेंस का सबसे बड़ा नेटवर्क पाकिस्तान के पास है.
15. पाकिस्तान की सेना दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना है.
16. भारत की आजादी के बाद पाकिस्तान भारत से तीन युद्ध हरा है.
17. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पहाड़ k2, POK में है.
18. छोले का उत्पादन करने में पाकिस्तान को भारत के बाद दूसरा स्थान प्राप्त है.
19. बीते 5 साल में पाकिस्तान के साक्षरता दर, 250% तक बड गयी है.

लेटेस्ट अपडेट व लगातार नयी जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे, आपका एक-एक लाइक व शेयर हमारे लिए बहुमूल्य है | अगर आपके पास इससे जुडी और कोई जानकारी है तो हमे namopost.help@gmail.com पर मेल कर सकते है |
Thanks!

पढ़े:  


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: