loading...

27 Interesting Facts about Nepal in Hindi नेपाल के बारे में रोचक तथ्य

हिमालय की गोद में बसा छोटा-सा देश Nepal. यहां के हसीन नजारें हर किसी को मोह लेते हैं. आज हम आपको हिंदी भाषा में ऐसे “Nepal Facts” बताएंगे, जो आपको Internet पर कही नही मिलेंगे.


Nepal Facts in Hindi
नेपाल के बारे में रोचक तथ्य


  1.  नेपाल में जाकर कई भारतीयों को ऐसा कतई महसूस नहीं होता है कि वो दूसरे देश में आये है क्योंकि यहां का माहौल काफी दोस्ताना है साथ ही हिंदु देवी-देवताओं के मंदिर भी है।
  2. दुनिया में नेपाल का झंडा ही ऐसा हैं, जो वर्गाकार नहीं हैं. इसके अलावा सभी देशों के झंडों के चार कोने होते हैं.
  3. नेपाल में कम-से-कम 872 पक्षीयों के स्पीसीज पाई जाती हैं।
  4. नेपाल में दुनिया का सबसे स्लो इंटरनेट चलता हैं. यहां की Downloading Speed 256 kbps से भी कम हैं.
  5. दुनिया का सबसे ऊंची झील तीलिचो नेपाल में ही है।
  6. साउथ एशिया का सबसे पुराना देश नेपाल हैं और इसमें 123 भाषाएँ बोली जाती हैं.
  7. नेपाली भाषा की लिपि भी देवनागरी है। और हिंदी की लिपि भी देवनागरी है।
  8. नेपाल कभी चरस-तंबाकू आदि के लिए बहुत Famous था. लेकिन अब यहां चरस, तंबाकू खरीदना, बेचना और इस्तेमाल करना गैरकानूनी है.
  9. विनोद चौधरी सबसे पहले नेपाली है जो 2013 के अमीर लोगों में से एक माने जाते है।
  10. नेपाल में हाथ मिलाकर या गले लगकर नहीं, बल्कि हाथ जोड़कर अभिवादन करने की परंपरा हैं.         पढ़े: एक मंदिर ऐसा भी है जहा पर पैरालायसिस (लकवे ) का नि:शुल्क इलाज होता है !
  11. नेपाल के लोगों में भगवान बुद्ध को बहुत ही आस्था है लेकिन इसके साथ ही यहां का सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्ति है।
  12. नेपाल एक बहुत ही प्यारा और संमझदार देश है क्योंकि यहां पानी के इकट्ठा किया जाता है यानि यहां इसका संरक्षण किया जाता है और ऐसा करने वाले देशों में ये दूसरे नंबर पर है।
  13. नेपाल एक हिंदूराष्ट्र हैं, यहां की कुल जनसंख्या में से 81.3% हिंदू हैं.
  14. नेपाल की कई जनजातियाँ ऐसी हैं जहां एक ही स्त्री के कई पति होते हैं। यह भले ही अजीब परंतु सत्य है।
  15. नेपाल में भगवान बुद्ध के प्रति लोगों में जबरदस्त श्रद्धा की भावना देखी जा सकती हैं. महाशिवरात्रि नेपाल का बहुत बड़ा त्योहार हैं.
  16. नेपाल एक ऐसा देश है जो कभी भी किसी की गुलाम नहीं बना है। और यहां किसी तरह का कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है।
  17. पानी इकट्ठा करने के मामले में नेपाल दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.
  18. विश्व के दस सबसे उंची पर्वत चोटियों में से आठ तो नेपाल में ही है जो इस देश को और भी पापुलर बनाती हैं।
  19. 54.6 cm की हाईट वाला दुनिया का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर नेपाल का हैं.
  20. नेपाल में साप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता हैं.
  21. भारत के 500 और 1000 के नोट लेकर आप नेपाल कभी ना जायें क्योंकि वहां पर ये नोट नहीं चलते हैं।
  22. सीता का जन्म स्थल मिथिला नेपाल में हैं. जहाँ भारत में राम जन्म स्थल में राम लला केवल एक टेंट के नींचे हैं तो वही जनकपुर, नेपाल में सीता जन्म स्थल में विशाल सीता मंदिर भी बना हुआ हैं.
  23. आधे से ज्यादा नेपाल के लोगों ने दारु कभी नहीं पी है।
  24. नेपाल “गोरखा” 1816 से ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा हैं.
  25. नेपाल का सबसे फेमस फास्ट फूड हैं “momo”.
  26. नेपाल में खाना खाने के लिए उल्टे हाथ का प्रयोग नही किया जाता.
  27. सबसे ज्यादा देर तक हाथ मिलाने का रिकार्ड 2 नेपालियो के नाम हैं, 42 घंटे 35 मिनट तक. 
      
अगर आप और भी नए रोचक तथ्य पढ़ना चाहते हैं तो  नीचे अपनी E-MAIL ID* डालकर Sign up करें. फिर उसके बाद आपके पास जो MAIL आएगा उसे अभी Verify करे. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होने email id तो डाल दी थी लेकिन उसे verify नही किया जब तक वो verify नही करेंगे तब तक उनके पास नई पोस्ट नही जाएगी.
लेटेस्ट अपडेट व लगातार नयी जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे, आपका एक-एक लाइक व शेयर हमारे लिए बहुमूल्य है | अगर आपके पास इससे जुडी और कोई जानकारी है तो हमे namopost.help@gmail.com पर मेल कर सकते है |

पढ़े:  


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

1 टिप्पणी: